Register 2 Bihar (जमाबंदी पंजी) रजिस्टर २ बिहार Online देखें

रजिस्टर २ बिहार – बिहार भूमि जमाबंदी पंजी 2 / रजिस्टर २ को online देखना चाहते हैं. तो बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर २ बिहार की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

इस लेख में ऑनलाइन बिहार भूमि जमाबंदी पंजी 2 / रजिस्टर २ बिहार कैसे देखे? इसकी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

बिहार रजिस्टर २ (जमाबंदी पंजी) देखें

Step 01 – रजिस्टर 2 को ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाएँ.

Step 02 – होम पेज पर ही “जमाबंदी पंजी देखें” का विकल्प दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.

रजिस्टर २ बिहार

Step 03 – इस पेज पर कुछ विवरण भरने के लिए कहा जाता हैं. जैसे – अपने जिले के नाम और अंचल के नाम को सेलेक्ट करें. उसके बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करें. उसके बाद अपने हल्का और मौजा के नाम को सेलेक्ट करें.

Jamabandi Bihar Register 2

Step 04 – अब आपको यहाँ पर बहुत सारे विकल्प रजिस्टर 2 को देखने के लिए दिखाई देते हैं. आप इनमे से अपने सुविधा अनुसार सेलेक्ट करें. फिर सुरक्षा कोड को सही से भरकर “Search” बटन पर क्लिक करें.

भूलेख बिहार रजिस्टर २

Step 05 – आपके सामने रजिस्टर 2 (जमाबंदी पंजी 2) प्रदर्शित हो जाता हैं. जिसमे रैयत का नाम लिस्ट के साथ उसका खाता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान, जमाबंदी संख्या और कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या दिखाई देता हैं.

जमाबन्दी संख्या

Step 06 – किसी रैयत का विवरण देखने के लिए देखें कोलुम में उस नाम के सामने वाले आइकॉन पर क्लीक करें. अब आपके सामने रैयत के नाम का सभी विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

रैयत के नाम

बिहार भूमि रजिस्टर २

सम्बंधित लेख
बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें ? बिहार में ऑनलाइन जमीन का सर्किल रेट कैसे देखें ?
भूमि लगान रसीद बिहार ऑनलाइन कैसे काटे ? दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस 
जमीन की मालियत कैसे देखे ? स्टाम्प शुल्क क्या है ?
जमीन का पट्टा क्या है ? जमीन रजिस्ट्री कैसे होती है ?
बिहार भूमि परिमार्जन कैसे चेक करें ?

Leave a comment