Bhulekh Bihar 2024 – बिहार भूमि जमाबंदी खाता खेसरा लैंड रिकॉर्ड देखें

Bhulekh Bihar 2024 – बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अब बिहार राज्य के सभी जमीन की जानकारी को अपने Bihar Bhulekh Portal (land.bihar.gov.in) पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. आप इस पोर्टल पर जाकर बिहार भूमि खाता खेसरा, बिहार भूमि जमाबंदी, lrc bihar bhumi register 2 की जानकारी को अब अपने घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. और अपनी भूलेख बिहार से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.

पहले के समय में जब भी हमलोगों को जमीन के जमाबंदी या खतियान की नकल की जरुरत पड़ती थी. तब अंचल ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अभी के समय में बिहार भूमि जमाबंदी, खतियान नकल अब आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ पर आपको बिहार राज्य के राजस्व और भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से बिहार भूमि ऑनलाइन जमाबंदी, Land Record Bihar Online कैसे निकालते हैं? इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

भूलेख बिहार क्या हैं?

बिहार भूलेख यह राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार राज्य के सभी जमीनों के प्रबंधन रिकॉर्ड का एक डाटाबेस प्रणाली हैं. जिसे अब डिजिटलाइज  भी कर दिया गया हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य भूलेख बिहार की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिहार के निवासीयों को उनकी जमीन के सभी रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध कराना हैं. जिससे सभी लोग बिहार के किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन अपने घर बैठे ही देख सकें. और अपनी जमीन की रिकॉर्ड की जाँच कर सके.

अपना खाता देखें दाखिल ख़ारिज आवेदन करें दाखिल ख़ारिज की स्थिति
ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें भू – लगान परिमार्जन
एल० पी० सी० आवेदन स्थिति देखें Check Aadhar / Mobile Status जमाबंदी पंजी देखें (22 भाषाओं में)
भू-नक्शा जमाबंदी पंजी देखें आम सूचना

बिहार भूमि जमाबंदी ऑनलाइन चेक कैसे करें?

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से बिहार भूमि जमाबंदी ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

Step 01 – बिहार भूलेख जमाबंदी खतियान को ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल https://land.bihar.gov.in//Ror/RoR.aspx पर जाना होगा.

Step 02 – आपको Home Page पर बिहार राज्य का नक्शा दिखाई देगा. जिसमे बिहार के सभी जिलों को दर्शाया गया हैं. इस बिहार के नक्शे में से आप जिस भी जिले के भू अभिलेख देखना चाहते हैं. उस जिले को सेलेक्ट करें.

Bhulekh Bihar

Step 03 – अब आपके सामने आपने जिस जिले का चुनाव किया हैं. उस जिले का नक्शा ओपन हो जाता हैं. जिस नक्शे में उस जिले में आने वाले सभी प्रखण्ड (ब्लॉक) का नाम दिखाई देगा. यहाँ पर आप जिस प्रखण्ड के भूलेख देखना चाहते हैं. उस प्रखण्ड को सेलेक्ट करें.

Bhumi Jankari Bihar

Step 04 – आप जैसे ही अपने अंचल को सेलेक्ट करते हैं. एक नया page आ जाता हैं. यहाँ पर आपको अपना मौजा (गांव) के नाम को सेलेक्ट करना हैं.

भूलेख बिहार

यदि आपको अपना मौजा के नाम को लिस्ट में खोजने में परेशानी हो रही हैं. तो आप अपने मौजा के नाम का पहला अक्षर को दिए गए हिंदी वर्णमाला में से सेलेक्ट करें. आप जैसे ही किसी भी अक्षर को सेलेक्ट करते हैं. तो उस अक्षर से शुरू होने वाले सभी मौजा का नाम की लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाती हैं.

Step 05 – यहाँ पर आपको जमाबंदी देखने के लिए पांच विकल्प दिखाई देते हैं.

1. मौजा के समस्त खातों को नामानुसार
2. मौजा के समस्त खातों कको खेसरा संख्या के अनुसार
3. खाता संख्या से
4. खेसरा संख्या से
5. खाता धारी के नाम से

आप इनमे से अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी विकल्प का चुनाव कर अपना खाता देख सकते हैं. यहाँ पर मौजा के समस्त खातों को नामानुसार विकल्प का चुनाव किया गया हैं. फिर “खाता खोजे” Button को क्लिक करें.

बिहार भूमि खाता खेसरा
Step 06 – अब आपके सामने जो आपने मौजा (गांव) को सेलेक्ट किया हैं. उस मौजा के सभी नाम की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. इसमें से अपने नाम को खोजें. फिर उसके सामने “देखें” के विकल्प पर क्लिक करें.

बिहार भूमि जमाबंदी

Step 07 – आप जैसे ही “देखें” विकल्प पर क्लिक करते हैं. आपके सामने बिहार भू अभिलेख का पूरा विवरण ओपन हो जाता हैं. इसमें पहले अपने नाम को चेक करें. फिर जमीन की सभी जानकारी आपको अधिकार अभिलेख सेक्शन में दिख जाएगी. आप इस भूलेख जमाबंदी खतियान को डाउनलोड और प्रिंटआउट भी कर सकते हैं.

bihar bhumi

नाम से बिहार भूलेख चेक करें?

आप नाम के द्वारा भी बिहार राज्य के भूमि रिकॉर्ड की ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं. पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया हैं.

Step 01 – नाम से बिहार भूलेख देखने के लिए आपको सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट  पर https://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Home.aspx जाना होगा.

Step 02 – जब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको उपर मेनू बार में “Service” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें. फिर एक लिस्ट खुलती हैं. जिसमे से आपको “Search by Party Name” के विकल्प का चुनाव करना हैं.

bhumi jankari bihar

Step 03 – अब आपके सामने जो नया पेज ओपन हुआ हैं. इस पर दो विकल्प दिखाई देता हैं. इसमें से आप अपनी जरुरत के हिसाब से सेलेक्ट करें.

bihar land record

  • Post Computerisation (कम्प्यूटरीकरण के पश्चात्) – 2006 से अब तक
  • Pre Computerisation (कम्प्यूटरीकरण के पूर्व) – 1996 To 2006

Step 04 – फिर आपको कुछ नीचे दिए गए विवरण को भरना हैं.

  • पार्टी का नाम (Party Name)
  • वर्ष से (From Year)
  • वर्ष तक (To Year)
  • पार्टी का प्रकार (Party Type)

सभी विवरण को सही से भरने के बाद “View” बटन को क्लिक करें. अब आपके सामने भूलेख का पूरा विवरण दिखाई देता हैं.

बिहार भूमि जमाबंदी
दाखिल ख़ारिज (Mutation) के लिए आवेदन की प्रक्रिया

Step 01 – दाखिल ख़ारिज (Mutation) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट Bihar Bhumi Portal पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन करना होगा.

Step 02 – जब आप बिहार भूमि पोर्टल पर लॉगइन करते हैं. तब आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से आपको “ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें” के विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.

Bihar Bhumi Portal

Step 03 – अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलता हैं. इसमें ध्यानपूर्वक मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें.

  • आवेदक की जानकारी
  • PLOT की जानकारी
  • विक्रेता की जानकारी
  • खरीदार की जानकारी
  • जरुरी दस्तावेजों की जानकारी

दाखिल ख़ारिज आवेदन

Step 04 – सभी जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन को क्लीक करें. आवेदन सफलतापूर्वक होने के बाद उस आवेदन को प्रिंट कर के रख लें.

दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति (Mutation Status) कैसे चेक करें?

यदि आपने किसी जमीन के दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन किया हैं. तो वर्तमान में आवेदन की स्थिति क्या हैं. उसे आप नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन करके देख सकते हैं.

Step 01 – दाखिल खारिज की स्थिति को ऑनलाइन देखने के लिए बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in//Biharbhumi/ को ओपन करें.

Step 02 – वेवसाइट के Home Page पर “दाखिल खारिज आवेदन की स्थित देखें” के विकल्प को सेलेक्ट करें.

दाखिल खारिज की स्थिति

Step 03 – अब आपको अपने जिला, अंचल और वितीय वर्ष का चुनाव करके Proceed बटन को क्लीक करें. फिर आवेदन स्थिति देखने के लिए दिए गए विकल्पों में से अपने अनुसार चुनाव करके कैप्चा कोड को सही से भरकर “Search” बटन पर क्लिक करें.

  • केस नंबर
  • डीड नंबर
  • मौजा
  • प्लाट नंबर

दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति

Step 04 – अब आपके मौजा के सभी म्युटेशन आवेदन की सूची open हो जाती हैं. यहाँ पर सूची के सामने View आइकॉन पर क्लिक करें.

म्युटेशन आवेदन की सूची

Step 05 – आपके सामने दाखिल खारिज की स्थिति का पूरा विवरण ओपन हो जाता हैं. आपका आवेदन वर्तमान में किस स्तर पर वेरीफाई के लिए गया हैं.

दाखिल खारिज की स्थिति का पूरा विवरण
बिहार भू नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

Step 01 – बिहार भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल https://bhunaksha.bihar.gov.in/10/index.jsp को ओपन करें.

Step 02 – आपको होम पेज पर View Map का आप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

Step 03 – अब अपने District, Sub Div, Circle और Mauza को सेलेक्ट करें. आपके सामने नक्शा आ जाता हैं. नक़्शे में से अपने प्लाट का चुनाव करें. चुने हुए प्लाट का विवरण दिखाई देता हैं.

बिहार भू नक्शा ऑनलाइन

Step 04 – LMP LPM Report के विकल्प पर क्लिक करें. आपके सामने भू नक्शा open हो जाता हैं. जिसमे आप भू नक्शे की सभी डिटेल देख सकते हैं. और इस भू नक्शा को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं.

LPM Report

LRC Bihar क्या हैं?

Land Reforms Commissioner (LRC) जिसे हिंदी में भूमि सुधार आयुक्त के नाम से जाना जाता हैं. जो बिहार भूलेख एवं सर्वेक्षण निदेशालय से सम्बंधित हैं. LRC बिहार भुलेखों के अद्यतन के तहत संसोधन का एक नोडल एजेंसी हैं. जो बिहार भूलेख दस्तावेज़ का डिजिटल भंडार हैं. LRC बिहार राज्य के सभी भूमि के दस्तावेज़ एकीकृत भंडार हैं. इसके अधिकारिक पोर्टल से आप ऑनलाइन बिहार राज्य किसी भी जमीन की जानकारी को देख सकते हैं. जैसे – बिहार भूमि अभिलेख, दाखिल खारिज का ऑनलाइन आवेदन एवं स्थति, खसरा खतौनी, रजिस्टर 2 आदि.

LRC Bihar Bhumi Register 2 Online कैसे देखें?

भूलेख बिहार पोर्टल पर जमाबंदी रजिस्टर 2 को ऑनलाइन देखने के लिए नई सेवा शुरू की गई हैं. जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.

Step 01 – बिहार भूलेख रजिस्टर 2 को ऑनलाइन देखने के लिए आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना होगा.

Step 02 – जब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब आपको होम पेज पर ही “जमाबंदी पंजी देखें” का विकल्प दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.

लैंड रिकॉर्ड बिहार

Step 03 – अब आपके सामने जो नया पेज ओपन हुआ हैं. इस पेज पर कुछ विवरण भरने के लिए कहा जाता हैं. जैसे – अपने जिले के नाम और अंचल के नाम को सेलेक्ट करें. उसके बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करें. उसके बाद अपने हल्का और मौजा के नाम को सेलेक्ट करें.

बिहार लैंड रिकॉर्ड

Step 04 – अब आपको यहाँ पर बहुत सारे विकल्प रजिस्टर 2 को देखने के लिए दिखाई देते हैं. आप इनमे से अपने सुविधा अनुसार सेलेक्ट करें. फिर सुरक्षा कोड को सही से भरकर “Search” बटन पर क्लिक करें.

लैंड रिकॉर्ड बिहार ऑनलाइन

Step 05 – आपके सामने रजिस्टर 2 ओपन हो जाता हैं. जिसमे रैयत का नाम लिस्ट के साथ उसका खाता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान, जमाबंदी संख्या और कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या दिखाई देता हैं.

रजिस्टर २ बिहार

Step 06 – यदि आप किसी रैयत के नाम का पुरा डिटेल देखना चाहते हैं. तो देखें कोलुम में उस नाम के सामने वाले आइकॉन पर क्लीक करें. अब आपके सामने रैयत के नाम का पूरा डिटेल ओपन हो जाता हैं.

बिहार भूमि जमाबंदी

बिहार भूमि

एन्कम्ब्रेन्स सर्टिफिकेट (ऋणभार प्रमाणपत्र) क्या हैं इसे ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

ऋणभार प्रमाणपत्र एक कानूनी दस्तावेज़ हैं. जो यह दर्शाता हैं. की आपके सम्पति या जमीन पर किसी प्रकार की ऋण की देनदारी हैं की नहीं इसका पूरा विवरण एन्कम्ब्रेन्स सर्टिफिकेट पर होता हैं.

यदि आप बिहार राज्य में किसी जमीन के ऋणभार प्रमाणपत्र के बारे में जानना चाहते हैं. तो आप बिहार भूलेख की वेबसाइट पर जाकर उस जमीन का ऋणभार प्रमाणपत्र को चेक कर सकते हैं. जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.

Step 01 – ऋणभार प्रमाणपत्र को ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले भूलेख बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट http://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Home.aspx पर जाना होगा.

एन्कम्ब्रेन्स सर्टिफिकेट

Step 02 – जब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब एन्कम्ब्रेन्स सर्टिफिकेट टब पर क्लिक करें. या इस http://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Admin/EC/Find_EC.aspx को ओपन कर सकते हैं.

Step 03 – इस पेज पर आपसे कुछ विवरण को दर्ज करने हैं. इन सभी को सही से दर्ज कर दें. जैसे –

1 पंजीकरण कार्यालय
2 मंडल का नाम
3 मौजा / थाना संख्या
4 प्रकार
5 शहरी / ग्रामीण

उसके बाद “Show Transaction” के Button को click करें.

एन्कम्ब्रेन्स सर्टिफिकेट बिहार

Step 04 – अब आपको अपना खाता संख्या और भूखण्ड संख्या को दर्ज करना हैं. उसके बाद “Show Transaction” के Button को click करें. आपके सामने ऋणभार विवरण ओपन हो जाता हैं.

ऋणभार प्रमाणपत्र

भूलेख बिहार वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियों की लिस्ट

  • कडेस्टरल सर्वे खतियान
  • चकबंदी खतियान
  • रिविज़नल सर्वे खतियान
  • जमाबंदी रजिस्टर
  • रियल इस्टेट रजिस्टर
  • सूट रजिस्टर रिकार्ड
  • ट्रांसम्यूटेशन रजिस्टर
  • राजस्व गांव का नक्शा
  • संक्रमण रिकार्ड
  • परिवर्तन शुद्धिपत्र का मौजावर रक्षित रजिस्टर
  • भूमि बंदोबस्त रजिस्टर
  • भूमि खरीदारी रजिस्टर
  • गैर मजरूआ मैंगो
  • खास और कैसर हिंद भूमि रजिस्टर
  • भूमि परिसीमन जमीन बंदोबस्त रजिस्टर
  • भूमि परिसीमन रिकार्ड
  • साइट बंदोबस्त रजिस्टर और रिकार्ड
  • वासल फार्म रिकार्ड रजिस्टर
  • वासल फार्म रिकार्ड
  • राज्य सरकार द्वारा जारी लैटर/सर्कुलर/रिसोल्यूशन/नोटिफिकेशन की गार्ड फाइल
  • भूमि माप रजिस्टर और रिकार्ड
  • सैराट रजिस्टर
  • भूमि अतिक्रमण वाद रजिस्टर और रिकॉर्ड
  • भूदान
  • सैराट सेटलमेंट रजिस्टर रिकॉर्ड
  • भूमि-किराए का निर्धारण और रजिस्टर्ड रिकार्ड का सेटलमेंट
  • महादलित जमीन खरीद और सेटलमेंट रिकार्ड

बिहार भूमि जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध डीड

बिहार भूमि जानकारी पोर्टल पर जो डाउनलोड करने के लिए डीड उपलब्ध कराये गए हैं. उसकी पूरी लिस्ट यहाँ पर दी गई हैं. जिसे आप आसानी से बिहार भूमि जानकारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

  • खरीद पत्र (Sale Deed)
  • वसीयतनामा (Will)
  • विपणन अनुबंध (Mortgage Deed)
  • वितरण पत्र (Partition Deed)
  • संक्षेपण (Release Deed)
  • गिफ्ट डीड (Gift Deed)
  • बाराबंदी (Partition Deed)
  • मध्यस्थता डीड (arbitration deed)
  • दत्तक ग्रहण डीड (adoption deed)
  • अवार्ड डीड (award deed)
  • रद्दीकरण डीड (cancellation deed)
  • विनिमय डीड (exchange deed)
  • बंदोबस्ती डीड (endowment deed)
  • उपहार डीड (gift deed)
  • लीज़ अग्रीमेंट (lease agreement)
  • लीज एग्रीमेंट (खाली जमीन के लिए) {Lease Agreement (for vacant land)}
  • लीज सरेंडर डीड (lease surrender deed)
  • ऋण प्रसंविदा (mortgage deed)
  • ऋण प्रसंविदा (mortgage deed)
  • पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी (power of attorney)
  • साझेदारी विघटन डीड (partnership dissolution deed)
  • पार्टनरशिप डीड (partnership deed)
  • विभाजन डीड (partition deed)
  • सुधार डीड (correction deed)
  • सुरक्षा बांड दस्तावेज़ (security bond document)
  • विक्रय डीड (sale deed)
  • बिक्री समझौता (sales agreement)
  • बिक्री समझौता (सामान्य) {Sale Agreement (General)}
  • न्यास डीड (trust deed)
  • सूदखोरी बंधक डीड (usury mortgage deed)
  • विल डीड (will deed)

बिहार भूलेख परिमार्जन पोर्टल क्या हैं?

बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक परिमार्जन नाम से पोर्टल बनाया हैं. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यदि आपके जमीन के दस्तावेज़ में कोई गलती हैं. या दस्तावेज़ में जो विवरण दिए गए हैं वह सही नहीं हैं उसमे कोई त्रुटी हैं. उसको सुधार करने के लिए Parimarjan Portal Bihar http://parimarjan.bihar.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बिहार भूलेख परिमार्जन पोर्टल पर दिए गए संसोधन के प्रकार

  • रैयत नाम और पता में संशोधन
  • खसरा, खाता, चौहद्दी और रकबा में संशोधन
  • लगान से संबंधित विवरण में संशोधन
  • कम्प्यूटरीकरण के समय जमाबन्दी में हुई त्रुटियों का संसोधन
  • विक्रेता, क्रेता, जमाबंदी रैयत विवरण में संसोधन
  • लगान राशि और सीमा विवरण में संसोधन
  • जमाबंदी में हुई त्रुटी खाता, खेसरा और रकबा विवरण में संसोधन

बिहार भूलेख हेल्पलाइन

यदि कोई बिहार भूलेख से संबंधित डिजिटल माध्यम से अपने किसी जमीन के दस्तावेज़ देखने में परेशानी हो रही हैं. तो उस स्थिति में आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
बिहार सरकार
पुराना सचिवालय
बेली रोड पटना
फ़ोन नंबर – 18003456215, 06122280012
ईमेल – [email protected], [email protected]

Bihar Bhulekh Important Link

Bihar Bhumi Click Here
अपना खाता देखे Click Here
Property Registration Details Click Here
LRC Bihar Bhumi Click Here
भू लगान बिहार Click Here
बिहार भू नक्शा डाउनलोड Click Here
Dept of Land Records Click Here
Bhu Abhilekh Bihar Click Here
परिमार्जन पोर्टल बिहार Click Here

You May Also Like

बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें ? बिहार में ऑनलाइन जमीन का सर्किल रेट कैसे देखें ?
भूमि लगान रसीद बिहार ऑनलाइन कैसे काटे ? दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस 
जमीन की मालियत कैसे देखे ? स्टाम्प शुल्क क्या है ?
जमीन का पट्टा क्या है ? जमीन रजिस्ट्री कैसे होती है ?
बिहार भूमि परिमार्जन कैसे चेक करें ? रजिस्टर २ बिहार ऑनलाइन कैसे देखे?

Bhulekh Bihar (FAQ)

प्रश्न 01 – बिहार भूलेख क्या हैं?

बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार राज्य के सभी जमीनों की जानकरियों को सरंक्षित किया जाता हैं. जिसे बिहार भूलेख के नाम से जाना जाता हैं. बिहार भूलेख एक भूमि से सम्बंधित कानूनी दस्तावेज़ हैं. इस दस्तावेज़ में जमीन से सम्बंधित सभी विवरण दिया होता हैं. जैसे – जमीन किसके नाम पर हैं. उस जमीन का रकवा कितना हैं. जमीन का प्रकार (किस्म) क्या हैं. इत्यादि.

प्रश्न 02 – खसरा नंबर क्या हैं?

खसरा नम्बर किसी जमीन का दस्तावेज़ का एक नम्बर होता हैं. भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी किया जाता हैं. क्योंकि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग खसरा नम्बर के आधार पर ही किसी भी भूमि के विवरण दस्तावेज़ को सरंक्षित करती हैं. जैसे – जमीन किसके नाम पर हैं, उस जमीन का क्षेत्रफल कितना हैं, उस जमीन पर किस प्रकार की फसल उगाई जाती हैं, जमीन की मिट्टी का किस्म किया हैं. इत्यादि.

प्रश्न 03 – खतौनी क्या हैं?

खतौनी बिहार भूलेख का एक दस्तावेज़ होता हैं. इस दस्तावेज़ में किसी गांव के किसी व्यक्ति के पास कितनी जमीन हैं. उस व्यक्ति के सभी जमीन की जानकरी एक ही जगह खतौनी में होता हैं. चाहे वह जमीन गांव के भिन्न – भिन्न हिस्से में हो. खतौनी को किसी व्यक्ति के जमीन के सभी खसरों की जानकारी देने वाला दस्तावेज़ कहा जाता हैं.

प्रश्न 04 – जमाबंदी क्या हैं ?

जमाबंदी शब्द का इस्तेमाल भूमि अभिलेख के लिए किया जाता हैं. जमाबंदी दस्तावेज़ में किसी भी जमीन का पूरा विवरण होता हैं. जैसे – वह जमीन किस व्यक्ति के नाम पर हैं, उसका रकवा कितना हैं आदि.

प्रश्न 05 – खेवट संख्या क्या हैं ?

खेवट संख्या को खाता संख्या भी कहा जाता हैं. यह खेवट संख्या उन लोगो को दी जाती हैं. जो किसी सम्पति के संयुक्त रूप से मालिक होते हैं.

प्रश्न 06 – किसी जमीन का ऑनलाइन भूलेख विवरण नहीं मिल रहा हैं क्या करें?

यदि किसी जमीन का ऑनलाइन भूलेख विवरण नहीं मिल रहा हैं. तो हो सकता हैं. आप जिस जमीन के विवरण को ऑनलाइन तलास कर रहें हैं. उसको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पोर्टल पर अपडेट नहीं किया हो. इस स्थति में आपको उस जमीन के भूलेख विवरण के लिए अपने अंचल (प्रखण्ड) कार्यालय से सम्पर्क करना होगा.