Parimarjan Status Bihar 2025 : बिहार भूमि परिमार्जन स्टेटस चेक करें

Parimarjan Status Bihar : दोस्तों यदि आप बिहार के निवासी हैं. और आपके जमीन के दस्तावेज़ रिकॉर्ड में किसी प्रकार की त्रुटी हैं. जैसे – लगान रसीद, रकबा, खसरा, नाम एवं पते में, जमाबंदी में या दाखिल खारिज में और आपने उस त्रुटी सुधार के लिए परिमार्जन पोर्टल बिहार पर ऑनलाइन आवेदन किया हैं. अभी तक पता नहीं चला की आपने जो जमीन का परिमार्जन के लिए आवेदन किया था. उसकी वर्तमान में परिमार्जन स्टेटस क्या हैं. Parimarjan Status Bihar को जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

बिहार भूमि परिमार्जन की स्थिति की जाँच करने के लिए आपके पास आवेदन संख्या / Application Number होना चाहिए. जब आपने Bihar Bhumi Parimarjan के लिए ऑनलाइन आवेदन किया होगा. उस समय आपको एक Application Number मिला होगा. इस पोस्ट में आपको परिमार्जन पोर्टल बिहार से Parimarjan Status Online कैसे निकालते हैं. इसकी सभी प्रक्रिया यहाँ स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

परिमार्जन बिहार क्या हैं?

परिमार्जन बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल हैं. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य बिहार के निवासीयों के जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड में होने वाली त्रुटी जैसे – लगान रसीद, रकबा, खसरा, नाम एवं पते में, जमाबंदी में या दाखिल खारिज में होने वाली त्रुटी का सुधार इस पोर्टल के माध्यम से किया जाता हैं. इस पोर्टल पर जाकर आप अपनी जमीन के रिकॉर्ड में हुई त्रुटी में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Parimarjan Status Check

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से परिमार्जन कैसे चेक करें. इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

Step 01 – बिहार भूमि परिमार्जन को ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल https://parimarjan.bihar.gov.in//Default_H.aspx पर जाएँ.

Step 02 – आपको होम पेज पर मेनूबार में “अपना आवेदन ट्रैक करें” का विकल्प दिखाई देगा. उसको क्लिक करें.

Parimarjan Status Bihar

Step 03 – अब आपके द्वारा किए गए परिमार्जन आवेदन का Application ID को दर्ज करने के लिए कहा जाता हैं. उसको दर्ज कर “Track Status” पर click करें.

Parimarjan Status

Step 04 – “Track Status” के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके Parimarjan Status का डिटेल दिखाई देता हैं. इस पेज पर आपको print acknowledgement का एक बटन दिखाई देता हैं. इस पर क्लीक करते ही आपके सामने जमीन का परिमार्जन का पूरा विवरण दिखाई देता हैं.

Parimarjan Bihar

Parimarjan Bihar Helpline Number

यदि Parimarjan Bihar Portal पर कोई समस्या आ रही हैं. या कोई बिहार भूमि परिमार्जन से संबंधित समस्या हैं. तो उस स्थिति में आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.

फोन नम्बर – 18003456215
ईमेल आइडी[email protected]

Important Link

Bihar Bhumi Sudhar Apply Click Here
Parimarjan Portal Click Here
Parimarjan Track Application Click Here
सम्बंधित लेख
बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें ? बिहार में ऑनलाइन जमीन का सर्किल रेट कैसे देखें ?
भूमि लगान रसीद बिहार ऑनलाइन कैसे काटे ? दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस 
जमीन की मालियत कैसे देखे ? स्टाम्प शुल्क क्या है ?
जमीन का पट्टा क्या है ? जमीन रजिस्ट्री कैसे होती है ?
बिहार भूमि परिमार्जन कैसे चेक करें ?

Parimarjan Status Bihar (FAQ)

प्रश्न 01 – परिमार्जन पोर्टल बिहार क्या हैं?

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा किसी भूमि के रिकॉर्ड में हुई गलती के सुधार के लिए ऑनलाइन परिमार्जन पोर्टल शुरू किया गया हैं. इस परिमार्जन पोर्टल बिहार के द्वारा आप भूमि के रिकॉर्ड में हुई गलती के सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

प्रश्न 02 – किसी जमीन का परिमार्जन होने में कितना समय लगता हैं?

जमीन का परिमार्जन होने में एक से डेढ़ महीने का समय लगता हैं.

प्रश्न 03 – बिहार भू नक्शा में कोई त्रुटी हो तो क्या करें?

यदि आपके भूलेख नक्शा में कोई त्रुटी हो तो आप अपने अंचल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. या बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के परिमार्जन पोर्टल पर जाकर भू नक्शा में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Leave a comment