Online Mutation Bihar : दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस

Online Mutation Bihar : यदि आपने किसी जमीन की रजिस्ट्री करवाई हैं. और उस जमीन के दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. और आप यह जानना चाहते हैं. की आपने जो आवेदन किया हैं. उस की वर्तमान में स्थिति क्या हैं. तो आप आसानी से ऑनलाइन बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन म्युटेशन स्टेटस बिहार की जाँच कर सकते हैं.

इस पोस्ट में दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस कैसे चेक करते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप यहाँ पर दी गई हैं. इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें जिससे आप खुद से दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन और दाखिल खारिज की स्थिति की जाँच कर सकें.

जब भी हमलोग पहले किसी भी जमीन का दाखिल खारिज के लिए आवेदन करना चाहते थे, या दाखिल खारिज की स्थिति के बारे में पता करना चाहते थे. तो हमलोगों को पटवारी / कर्मचारी या अंचल का चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन जब से बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने Online Mutation Bihar की सुविधा दी हैं. तब से Online Dakhil Kharij Bihar का कराना आसान हो गया हैं.

दाखिल खारिज (Mutation) क्या हैं?

जब आप कोई जमीन खरीदते हैं. तब उस जमीन का रजिस्ट्री करवाते हैं. लेकिन सिर्फ जमीन का रजिस्ट्री करवाके ही आप जमीन के मालिक नहीं बन जाते हैं. उस जमीन का मालिक बनने के लिए आपको उस जमीन को अपने नाम पर ट्रांसफर करवना पड़ता हैं. उसके लिए रजिस्ट्री के बाद जमीन का Dakhil Kharij करवाना आवश्यक हैं. जब उस जमीन का दाखिल खारिज हो जाती हैं. तब आप उस जमीन के असली मालिक कहलाते हैं.

दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक करें

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल से दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस कैसे चके करते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

Step 01 – दाखिल खारिज की स्थिति को ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in//Biharbhumi/ पर जाना होगा.

Step 02 – जब वेबसाइट Open हो जाती हैं. Home Page पर “दाखिल खारिज आवेदन की स्थित देखें” का सेक्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

Online Mutation Bihar

Step 03 – अब आपके सामने एक नया पेज open हो जाता हैं. यहाँ पर कुछ जानकरियां दर्ज करनी हैं. जैसे – अपने जिले और अंचल का नाम फिर आपने किस वित्तीय वर्ष में दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया हैं सभी को सलेक्ट करें. उसके बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करें.

Online Dakhil Kharij Bihar

Step 04 – आपको यहाँ पर दाखिल खारिज की स्थिति को देखने के लिए बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं. जैसे – केस नम्बर से खोजे, डीड नम्बर से खोजे, प्लाट नम्बर से खोजे और मौजा से खोजे आदि. इनमे से आप अपने सुविधा के अनुसार विकल्प का चुनाव कर सकते हैं. यहाँ पर मैंने मौजा से खोजे विकप्ल का चुनाव किया हैं. फिर सुरक्षा कोड को सही से भरकर “Search” बटन पर क्लिक करें.

दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस

Step 05 – अब आपके सामने आपने जो मौजा का चुनाव किया हैं उस मौजा के सभी म्युटेशन आवेदन की सूची open हो जाती हैं. इस लिस्ट में आपने जिस नाम से दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया हैं. उस नाम को सेलेक्ट करें. फिर पूरा डिटेल देखने के लिए देखें (View) कोलुम में उस नाम के सामने वाले आइकॉन पर क्लीक करें.

Online Dakhil Kharij Bihar Status

Step 06 – आपके सामने दाखिल खारिज की स्थिति का पूरा विवरण ओपन हो जाता हैं. आपका आवेदन किस स्तर पर वेरीफाई ले लिए गया हैं. उसका विवरण दिखाई देता हैं. यदि आपका आवेदन रिजेक्ट होता हैं. तो रिजेक्ट क्यों हुआ हैं इसका भी पूरा विवरण दिया होता हैं.

दाखिल खारिज की स्थिति

Dakhil Kharij New Update

बिहार राज्य में आप कोई जमीन की रजिस्ट्री करवाते हैं. तब आपको अब वर्तमान समय में दाखिल खारिज के लिए आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं हैं. क्योंकि अब रजिस्ट्री होने के बाद आटोमैटिक वह जमीन दाखिल खारिज के लिए चली जाती हैं. और 45 से 90 दिन के अंदर उसका दाखिल खारिज हो जाता हैं.

लेकिन आटोमैटिक दाखिल खारिज उन्हीं लोगो का होगा. जिसने विक्रेता के नाम से जमाबंदी वाली जमीन की रजिस्ट्री करवाई हैं. अगर किसी की पुस्तैनी जमीन हैं. और वह विक्रेता के नाम पर नहीं हैं. आपने वैसी जमीन खरीदी हैं. तो आपको दाखिल खारिज करवानी पड़ेगी. या आपने किसी जमीन को 1 अप्रैल 2022 से पहले ख़रीदा हैं. उस जमीन का भी दाखिल खारिज करवाना पड़ेगा. तब जाकर वह जमीन आपके नाम पर ट्रांसफर होता हैं.

बिहार के उन जिलों का नाम जिनका ऑनलाइन दाखिल खारिज की स्थिति देख सकते हैं

अररिया – Araria बक्सर – Buxar
अरवल – Arwal दरभंगा – Darbhanga
औरंगाबाद – Aurangabad पूर्वी चम्पारण – East Champaran
सुपौल – Supaul गया – Gaya
नालंदा – Nalanda गोपालगंज – Gopalganj
बाँका – Banka जमुई – Jamui
बेगूसराय – Begusarai जहानाबाद – Jehanabad
भागलपुर – Bhagalpur कैमूर – Kaimur
भोजपुर – Bhojpur कटिहार – Katihar
खगड़िया – Khagaria पूर्णिया – Purnea
मधेपुरा – Madhepura रोहतास – Rohtas
लखीसराय – Lakhisarai सहरसा – Saharsa
किशनगंज – Kishanganj समस्तीपुर – Samastipur
मधुबनी – Madhubani सारन – Saran
मुंगेर – Monghyr शेखपुरा – Shiekhpura
मुजफ्फरपुर – Muzaffarpur शिवहर – Sheohar
नवादा – Nawada सीतामढ़ी – Sitamarhi
पटना – Patna सीवान – Siwan
वैशाली – Vaishali पश्चिमी चम्पारण – West Champaran

Mutation Bihar Helpline

यदि कोई दाखिल खारिज से संबंधित परेशानी हो रही हैं. तो उस स्थिति में आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
बिहार सरकार
पुराना सचिवालय
बेली रोड पटना
फ़ोन नंबर – 18003456215, 06122280012
ईमेल[email protected], [email protected]

Related Posts

बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें ? बिहार में ऑनलाइन जमीन का सर्किल रेट कैसे देखें ?
भूमि लगान रसीद बिहार ऑनलाइन कैसे काटे ? दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस 
जमीन की मालियत कैसे देखे ? स्टाम्प शुल्क क्या है ?
जमीन का पट्टा क्या है ? जमीन रजिस्ट्री कैसे होती है ?
बिहार भूमि परिमार्जन कैसे चेक करें ?

Online Mutation Bihar (FAQ)

प्रश्न 01 – दाखिल खारिज होने में कितना समय लग जाता हैं?

आपने जिस दिन दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया हैं. उस दिन से लेकर 21 से 90 दिनों का समय लग जाता हैं.

प्रश्न 02 – दाखिल खारिज करवाना आवश्यक हैं?

जब आप कोई जमीन खरीदते हैं. तब उस जमीन का रजिस्ट्री करवाते हैं. लेकिन सिर्फ जमीन का रजिस्ट्री करवाके ही आप जमीन के मालिक नहीं बन जाते हैं. उस जमीन का मालिक बनने के लिए आपको उस जमीन को अपने नाम पर ट्रांसफर करवना पड़ता हैं. उसके लिए रजिस्ट्री के बाद जमीन का dakhil kharij करवाना आवश्यक हैं. जब उस जमीन का दाखिल खारिज हो जाती हैं. तब आप उस जमीन के असली मालिक कहलाते हैं.

Leave a comment