Online Lagan Bihar : बिहार में जमीन का Bhu Lagan Rasid Online काटना चाहते हैं. तो आप वर्तमान समय में अपने घर बैठे ही मोबाइल या कम्पूटर से बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल Bhulagan Bihar पर जाकर भूमि लगान रसीद बिहार का काट सकते हैं.
इस पोस्ट में भू लगान बिहार को ऑनलाइन कैसे काटते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप यहाँ पर दी गई हैं. इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें जिससे आप खुद से Bihar Bhumi Lagan Online Pay कर सकें. वर्ष 2020 – 21 से ही ऑफलाइन Bhu Lagan Bihar का काटना बंद हो चूका हैं. अब आपको अपने भू लगान को ऑनलाइन ही भुगतान करना पड़ेगा.
जब भी हमलोगों को पहले किसी भी जमीन का भूमि लगान रसीद बिहार राज्य में कटवाना चाहते थे. तो हमलोगों को पटवारी / कर्मचारी या अंचल का चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन जब से बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने Bhu Lagan Online Pay करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया हैं. तब से लगान रसीद को काटना आसान हो गया हैं. ऑनलाइन रसीद खुद से काटने के लिए आपको जमीन का खाता संख्या और नेट बैंकिंग की जरुरत पड़ेगी.
भू लगान बिहार क्या हैं?
भू लगान बिहार एक ऑनलाइन पोर्टल (https://www.bhulagan.bihar.gov.in/) हैं. जो बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी किया गया हैं. इस पोर्टल पर जाकर आप बिहार राज्य की किसी भी जमीन का भू लगान ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. क्योंकि अब राजस्व विभाग ने ऑफलाइन जमीन का रसीद काटना बंद कर दिया हैं. जमीन के भू लगान का भुगतान अब ऑनलाइन ही करना पड़ेगा.
भूमि लगान रसीद बिहार ऑनलाइन कैसे काटे?
बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से भूमि लगान रसीद बिहार का ऑनलाइन कैसे काटते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
Step 01 – भूमि लगान रसीद बिहार का ऑनलाइन काटने के लिए आपको सबसे पहले बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल https://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 02 – जब वेबसाइट Open हो जाती हैं. तो आपको “ऑनलाइन भुगतान करें” का आप्शन Home Page पर ही दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step 03 – इस पेज पर आपसे कुछ विवरण को दर्ज करने के लिए कहा जाता हैं. जैसे – जिले, अंचल के नाम को सेलेक्ट करके “आगे बढे” आप्शन पर click करें. उसके बाद हल्का नाम, मौजा नाम को सेलेक्ट करें. फिर भाग वर्तमान नम्बर और पृष्ट संख्या वर्तमान नम्बर अगर पता हैं. तो उसको दर्ज कर सुरक्षा कोड को सही से भर कर “खोजे” बटन पर क्लिक करें.
Step 04 – यदि आपको अपना भाग वर्तमान नम्बर और पृष्ट संख्या वर्तमान नम्बर पता नहीं हैं. तब आपको इसे जानने के लिए जमाबन्दी पंजी देखे के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Step 05 – अब आपके सामने जो नया पेज ओपन हुआ हैं. इस पेज पर कुछ विवरण भरने के लिए कहा जाता हैं. जैसे – अपने जिले के नाम और अंचल के नाम को सेलेक्ट करें. उसके बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करें. उसके बाद अपने हल्का और मौजा के नाम को सेलेक्ट करें.
Step 06 – अब आपको यहाँ पर बहुत सारे विकल्प रजिस्टर 2 को देखने के लिए दिखाई देते हैं. आप इनमे से अपने सुविधा अनुसार सेलेक्ट करें. फिर सुरक्षा कोड को सही से भरकर “Search” बटन पर क्लिक करें.
Step 07 – आपके सामने रजिस्टर 2 ओपन हो जाता हैं. जिसमे रैयत का नाम लिस्ट के साथ उसका खाता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान, जमाबंदी संख्या और कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या दिखाई देता हैं. यहाँ से भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान को नोट कर उपर Step 03 में दर्ज कर दें.
Step 08 – उपर Step 03 में आप जैसे ही “खोजे” बटन पर क्लिक करते हैं. आपके सामने भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान का डिटेल ओपन हो जाता हैं. यहाँ पर आपको “देखें” के आप्शन पर क्लिक करना हैं.
Step 09 – अब आपके सामने जमीन के जमाबंदी का पूरा विवरण ओपन हो जाता हैं. आपने भू लगान पिछला अंतिम बार कब जमा किया था. इसका पूरा विवरण दिखाई देता हैं. पुरानी रसीद को भी आप डाउनलोड कर सकते हैं. फिर आपका भू लगान कितना बकाया हैं. और वह कितने वर्षों का हैं. यह दिखाई देता हैं.
लगान का भुगतान करने के लिए आपको निजी विवरण सेक्शन में कुछ जानकारी को देना पड़ता हैं. जैसे – Remitter Name (रसीद कटाने वाले का नाम), Mobile No और Address को दर्ज करना हैं. फिर Terms & Conditions के आप्शन को चेक करना हैं. चेक करते ही आपके सामने एक पॉपअप खुलता हैं. जिसमे आपका भुगतान संख्या और ट्रांजेक्शन आईडी दिया हैं. इसको नोट कर लें क्योंकि इसकी जरुरत आपको भविष्य में पर सकती हैं. फिर ok पर क्लिक करके “ऑनलाइन भुगतान करें” आप्शन पर क्लिक करें.
Step 10 – इस पेज पर आपको नीचे में लगान का भुगतान करने के लिए पेमेंट का आप्शन दिखाई देता हैं. इनमे से e – payment के आप्शन को सेलेक्ट करें. फिर अपने बैंक के नाम को सेलेक्ट करें. फिर “Submit” पर click करें.
Step 11 – अब यहाँ पर आपको payment करने के लिए अनेक आप्शन दिखाई देते हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमे से सेलेक्ट करके भुगतान कर दें.
Step 12 – जब आपका पेमेंट कम्पलीट हो जाता हैं. तब आपके सामने आपके पेमेंट का डिटेल ओपन होता हैं. यहाँ से आप अपने लगान रसीद को “देखें” के आप्शन पर क्लिक करके प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 13 – यदि आपका पेमेंट कम्पलीट नहीं दिखा रहा हैं. और आपके बैंक से पैसा कट गया हैं. घबराना नहीं हैं. आप अपने भुगतान की स्थिति की जाँच कर सकते हैं. इसके लिए आपको ट्रांजेक्शन आईडी की जरुरत पड़ेगी जो आपने पहले नोट किया था.
Step 14 – आपको फिर से बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल पोर्टल https://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर जाना होगा. यहाँ पर आपको होम पेज पर ही “लंबित भुगतान देखें” का आप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step 15 – अब आपको यहाँ पर अपना Transaction ID को दर्ज करना हैं. उसके बाद Verify Button को क्लिक करें.
Step 16 – Verify Button को क्लिक करते ही सभी विवरण ओपन हो जाता हैं. यहाँ से आप अपने लगान चालान और लगान रसीद को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑनलाइन भू लगान रसीद का उपयोग
आप जब किसी जमीन के लगान को ऑनलाइन भुगतान करते हैं. तो आपको ऑनलाइन जमा की गई उस जमीन की लगान की रसीद मिलती हैं. जिसे आपको डाउनलोड करना पड़ता हैं. इस रसीद को आप सभी जगह पर साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत नहीं कर सकते हैं. क्योंकि ऑनलाइन लगान की रसीद कानूनी रूप से मान्य नहीं होती हैं.
इस ऑनलाइन रसीद को कानूनी रूप से उपयोग करने के लिए आपको अपने ऑनलाइन रसीद के प्रिंटआउट को लेकर अंचल कार्यालय जाना पड़ेगा. वहा पर अंचल अधिकारी C. O. द्वारा लगान की रसीद पर मुहर लगाकर एवं हस्ताक्षर करके वेरीफाई कराना पड़ेगा. जब आपका लगान रसीद सीओ द्वारा वेरीफाई हो जाता हैं. तब आप उस रसीद को कहीं भी कानूनी रूप से उपयोग कर सकते हैं.
बिहार के उन जिलों का नाम जिनका ऑनलाइन रसीद काट सकते हैं
अररिया – Araria | बक्सर – Buxar |
अरवल – Arwal | दरभंगा – Darbhanga |
औरंगाबाद – Aurangabad | पूर्वी चम्पारण – East Champaran |
सुपौल – Supaul | गया – Gaya |
नालंदा – Nalanda | गोपालगंज – Gopalganj |
बाँका – Banka | जमुई – Jamui |
बेगूसराय – Begusarai | जहानाबाद – Jehanabad |
भागलपुर – Bhagalpur | कैमूर – Kaimur |
भोजपुर – Bhojpur | कटिहार – Katihar |
खगड़िया – Khagaria | पूर्णिया – Purnea |
मधेपुरा – Madhepura | रोहतास – Rohtas |
लखीसराय – Lakhisarai | सहरसा – Saharsa |
किशनगंज – Kishanganj | समस्तीपुर – Samastipur |
मधुबनी – Madhubani | सारन – Saran |
मुंगेर – Monghyr | शेखपुरा – Shiekhpura |
मुजफ्फरपुर – Muzaffarpur | शिवहर – Sheohar |
नवादा – Nawada | सीतामढ़ी – Sitamarhi |
पटना – Patna | सीवान – Siwan |
वैशाली – Vaishali | पश्चिमी चम्पारण – West Champaran |
भू लगान बिहार हेल्पलाइन
यदि कोई भूमि लगान रसीद बिहार से संबंधित डिजिटल माध्यम से आपको किसी जमीन के लगान रसीद काटने में परेशानी हो रही हैं. तो उस स्थिति में आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.
- Help Line Number – 18003456215
Related Posts
Online Lagan Bihar (FAQ)
प्रश्न 01 – कितने बैंको के द्वारा ऑनलाइन भू लगान बिहार का पेमेंट कर सकते हैं?
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- केनरा बैंक
- आईडीबीआई बैंक
प्रश्न 02 – क्या UPI के द्वारा भू लगान का पेमेंट कर सकते हैं?
हाँ आप UPI के द्वारा बार कोड को स्केन करके भी भू लगान का पेमेंट कर सकते हैं. यह पेमेंट विकल्प पहले उपलब्ध नहीं था.
प्रश्न 03 – क्या गैरमजरुआ जमीन का भू लगान रसीद कटा सकते हैं?
नहीं आप गैरमजरुआ जमीन का भू लगान रसीद नहीं कटा सकते हैं. क्योंकि यह जमीन सरकार के अधीन आता हैं. और सरकारी जमीन का भू लगान रसीद नहीं कटा जाता हैं.