Dakhil Kharij Status – दाखिल खारिज के लिए आवेदन कर चुके हैं. और आप यह जानना चाहते हैं. की वर्तमान में दाखिल खारिज की स्थिति क्या हैं. तो आप आसानी से ऑनलाइन बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन म्युटेशन स्टेटस बिहार को चेक कर सकते हैं.
इस पोस्ट में Dakhil Kharij Status कैसे चेक करते हैं? उसकी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. पहले किसी भी जमीन का दाखिल खारिज के लिए आवेदन करना चाहते थे, या दाखिल खारिज की स्थिति के बारे में पता करना चाहते थे. तो हमलोगों को पटवारी/कर्मचारी या अंचल का चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन जब से बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दाखिल खारिज ऑनलाइन स्टेटस की सुविधा दी हैं. तब से ऑनलाइन म्युटेशन स्टेटस बिहार की जानकरी प्राप्त करना आसान हो गया हैं.
दाखिल खारिज स्टेटस बिहार (Mutation) चेक करें
Step 01 – दाखिल खारिज की स्थिति को ऑनलाइन देखने के लिए आपको ऑफिसियल पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in//Biharbhumi/ पर जाना होगा.
Step 02 – होम पेज पर “दाखिल खारिज आवेदन की स्थित देखें” का सेक्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step 03 – अपने जिले, अंचल और किस वित्तीय वर्ष में दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया हैं सभी को सलेक्ट करें. उसके बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करें.
Step 04 – दाखिल खारिज की स्थिति को देखने के लिए बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं. जैसे – केस नम्बर से खोजे, डीड नम्बर से खोजे, प्लाट नम्बर से खोजे और मौजा से खोजे आदि. इनमे से अपने सुविधा के अनुसार विकल्प का चुनाव कर सकते हैं. यहाँ पर मैंने मौजा से खोजे विकप्ल का चुनाव किया हैं. फिर सुरक्षा कोड को सही से भरकर “Search” बटन पर क्लिक करें.
Step 05 – मौजा के सभी म्युटेशन आवेदन की सूची प्रदर्शित हो जाती हैं. इस लिस्ट में आपने जिस नाम से दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया हैं. उस नाम को सेलेक्ट करें. फिर पूरा डिटेल देखने के लिए देखें (View) कोलुम में उस नाम के सामने वाले आइकॉन पर क्लीक करें.
Step 06 – आपके सामने दाखिल खारिज की स्थिति का पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. आपका आवेदन किस स्तर पर वेरीफाई ले लिए गया हैं. उसका विवरण दिखाई देता हैं. यदि आपका आवेदन रिजेक्ट होता हैं. तो रिजेक्ट क्यों हुआ हैं इसका भी पूरा विवरण दिया होता हैं.
Dakhil Kharij New Update
बिहार राज्य में आप कोई जमीन की रजिस्ट्री करवाते हैं. तब आपको अब वर्तमान समय में दाखिल खारिज के लिए आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं हैं. क्योंकि अब रजिस्ट्री होने के बाद आटोमैटिक वह जमीन दाखिल खारिज के लिए चली जाती हैं. और 45 से 90 दिन के अंदर उसका दाखिल खारिज हो जाता हैं.
लेकिन आटोमैटिक दाखिल खारिज उन्हीं लोगो का होगा. जिसने विक्रेता के नाम से जमाबंदी वाली जमीन की रजिस्ट्री करवाई हैं. अगर किसी की पुस्तैनी जमीन हैं. और वह विक्रेता के नाम पर नहीं हैं. आपने वैसी जमीन खरीदी हैं. तो आपको दाखिल खारिज करवानी पड़ेगी. या आपने किसी जमीन को 1 अप्रैल 2022 से पहले ख़रीदा हैं. उस जमीन का भी दाखिल खारिज करवाना पड़ेगा. तब जाकर वह जमीन आपके नाम पर ट्रांसफर होता हैं.
Mutation Bihar Helpline
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
बिहार सरकार
पुराना सचिवालय
बेली रोड पटना
फ़ोन नंबर – 18003456215, 06122280012
ईमेल – [email protected], [email protected]
Dakhil Kharij (Mutation) (FAQ)
प्रश्न 01 – दाखिल खारिज (Mutation) क्या हैं?
जब आप कोई जमीन खरीदते हैं. तब उस जमीन का रजिस्ट्री करवाते हैं. लेकिन सिर्फ जमीन का रजिस्ट्री करवाके ही आप जमीन के मालिक नहीं बन जाते हैं. उस जमीन का मालिक बनने के लिए आपको उस जमीन को अपने नाम पर ट्रांसफर करवना पड़ता हैं. उसके लिए रजिस्ट्री के बाद जमीन का Dakhil Kharij करवाना आवश्यक हैं. जब उस जमीन का दाखिल खारिज हो जाती हैं. तब आप उस जमीन के असली मालिक कहलाते हैं.
प्रश्न 02 – दाखिल खारिज होने में कितना समय लग जाता हैं?
आपने जिस दिन दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया हैं. उस दिन से लेकर 21 से 90 दिनों का समय लग जाता हैं.
प्रश्न 03 – क्या दाखिल खारिज करवाना आवश्यक हैं?
जब आप कोई जमीन खरीदते हैं. तब उस जमीन का रजिस्ट्री करवाते हैं. लेकिन सिर्फ जमीन का रजिस्ट्री करवाके ही आप जमीन के मालिक नहीं बन जाते हैं. उस जमीन का मालिक बनने के लिए आपको उस जमीन को अपने नाम पर ट्रांसफर करवना पड़ता हैं. उसके लिए रजिस्ट्री के बाद जमीन का dakhil kharij करवाना आवश्यक हैं. जब उस जमीन का दाखिल खारिज हो जाती हैं. तब आप उस जमीन के असली मालिक कहलाते हैं.