Bhulekh Gopalganj 2025 – आप ऑनलाइन गोपालगंज जिले के भूलेख जमाबंदी खतौनी नकल देखना चाहते हैं. तो अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर अपने घर बैठे ही ऑनलाइन भूलेख गोपालगंज बिहार का देख सकते हैं. एवं Land Record Gopalganj से संबंधित दस्तावेज़ की जाँच कर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
पहले भूमि जानकारी गोपालगंज जिला की चाहिए होती थी. तो अंचल और राजस्व विभाग कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन अभी के समय में आप गोपालगंज जिले के किसी भी जमीन की जानकारी खाता, खेसरा, भू नक्शा, Bhumi Jankari Gopalganj Register 2 को अपने घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकते हैं. इस पोस्ट में भूलेख गोपालगंज की जानकारी को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया दी गई हैं.
गोपालगंज भूलेख जमाबंदी खतौनी नकल देखें
Step 01 – भूमि जानकारी गोपालगंज को ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://land.bihar.gov.in//Ror/RoR.aspx पर जाना होगा.
Step 02 – होम पेज पर ही बिहार का नक्शा दीखता हैं. इस नक्शे में बिहार राज्य के सभी जिलों के नाम दिखाई देते हैं. आपको इस नक्शें में से गोपालगंज जिला को सेलेक्ट करना हैं.
Step 03 – अब आपके सामने गोपालगंज जिला का नक्शा ओपन हो जाता हैं. जिसमे गोपालगंज जिलें में आनेवाले सभी प्रखंडों के नाम दिखाई देता हैं. आप जिस प्रखंड के भूलेख को देखना चाहते हैं. उस प्रखंड के नाम को सेलेक्ट करें.
Step 04 – जब आप प्रखंड को सेलेक्ट करते हैं. तो एक नया पेज खुलता हैं. यहाँ पर आपको अपने गांव के नाम को सेलेक्ट करना हैं.
Step 05 – अब जमाबंदी को देखने के लिए पांच विकल्प दिखाई देते हैं.
- मौजा के समस्त खातों को नामानुसार
- मौजा के समस्त खातों को खेसरा अनुसार
- खाता संख्या से
- खेसरा संख्या से
- खाता धारी के नाम से
आप इन सभी विकल्प में से अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं. यहाँ पर “मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें” विकल्प को चुना गया हैं. अब “खाता खोजे” पर क्लिक करें.
Step 06 – आपने जिस गांव को सेलेक्ट किया था. उस गांव के सभी “रैयतधारी का नाम” की सूचि प्रदर्शित हो जाती हैं. इनमे से अपने नाम को खोजकर फिर उसके सामने दिए गए “देखें” आप्शन पर क्लिक करें.
Step 07 – आपके सामने अधिकार अभिलेख (RoR) का विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. आप इस खतियान को डाउनलोड/ प्रिंट कर सकते हैं.
Bhumi Jankari Gopalganj Register 2 ऑनलाइन देखें
Step 01 – Bhumi Jankari Gopalganj Register 2 ऑनलाइन देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना होगा.
Step 02 – Home पेज पर ही “जमाबंदी पंजी देखें” का आप्शन दिखाई देगा. इसे सेलेक्ट करें.
Step 03 – अब यहाँ पर आपको गोपालगंज जिला और अपने प्रखंड को सेलेक्ट करना हैं. फिर “Proceed” पर क्लिक करना हैं. तब अपने हल्का और मौजा के नाम को सेलेक्ट करना हैं.
Step 04 – अब Register 2 को देखने के लिए बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं. सुरक्षा कोड को सही से भरकर “Search” पर क्लिक करें.
Step 05 – अब आपके सामने रजिस्टर 2 का विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.
Step 06 – आप जिस भी रैयत के नाम का विवरण देखना चाहते हैं. उस नाम के सामने देखें कोलुम में आइकॉन पर क्लिक करें. आपके सामने जमाबंदी रिकॉर्ड का विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.