Bhu Naksha Bihar : बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार राज्य के सभी जमीन के नक्शे (Bihar Bhumi Map) को अपने ऑफिसियल पोर्टल Bhunaksha Bihar पर online उपलब्ध करा दिया हैं. अब आसानी से आप राज्य के किसी भी जमीन के खसरा नंबर से जमीन का नक्शा विवरण को देख सकते हैं. और Bhu Naksha Bihar Pdf Download कर सकते हैं.
इस पोस्ट में आपको ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन बिहार का भू नक्शा कैसे देखें? बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करते हैं? इसकी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
बिहार भू नक्शा देखें
Step 01 – Bihar Bhumi Map को ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल पोर्टल https://bhunaksha.bihar.gov.in/10/index.jsp पर जाएँ.
Step 02 – आपको होम पेज पर View Map का आप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step 03 – अब अपने District, Sub Div, Circle और Mauza को सेलेक्ट करना हैं.
Step 04 – आपने जिस मौजा को उपर सेलेक्ट किया हैं. उसका मैप दिखाई देगा. इस मैप में आपको अपने जमीन का खसरा नम्बर को सेलेक्ट करना हैं. या आप उपर में सर्च बॉक्स में भी खसरा संख्या को डालकर सर्च कर सकते हैं.
Step 05 – आप जैसे ही अपने जमीन के खसरा नम्बर को सेलेक्ट/ सर्च करते हैं. आपको बाएं तरफ में उस खसरा नम्बर का विवरण दिखाई देता हैं.
Step 06 – भू नक्शा निकालने के लिए आपको वही पर नीचे “LPM Report” का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step 07 – जब “LPM Report” पर click करते हैं. आपके सामने भू नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं. जिसमे आप भू नक्शे की सभी डिटेल देख सकते हैं.
Step 08 – आप इस भू नक्शा को प्रिंट/डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए भू नक्शा के उपर कार्नर में प्रिंट और डाउनलोड का आइकॉन दिखाई देता हैं. आप उस आइकॉन पर क्लिक करके प्रिंट/डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार भू संदर्भित नक्शा देखें
Step 01 – बिहार भू संदर्भित नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल पोर्टल https://bhunaksha.bihar.gov.in/10/index.jsp पर जाना होगा.
Step 02 – आपको होम पेज पर View Map का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step 03 – अब अपने District, Sub Div, Circle और Mauza को सेलेक्ट करना हैं.
Step 04 – आपको बाएं साइड में एक पेड़ (Tree) का आइकन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करें.
Step 05 – अब जो आपके सामने नई पेज खुला हैं. इसपर पर आपको “Google Map” का आप्शन दिखाई देगा. उसको सेलेक्ट करें.
Step 06 – आप जैसे ही Google Map के आप्शन को सेलेक्ट करके सर्च करते हैं. आपके सामने जमीन का भू संदर्भित नक्शा ओपन हो जाता हैं. इस नक्शे से आपको अपनी जमीन के स्थति के साथ-साथ आस-पास के जमीन और एरिया के बारे में भी पता चल जाता हैं.
बिहार भू नक्शा online मंगाएं
Step 01 – बिहार भू नक्शा को ऑनलाइन आर्डर करने के लिए आपको ऑफिसियल पोर्टल https://dlrs.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
Step 02 – होम पेज पर “Door Step Delivery of Revenue Maps” के विकल्प को सेलेक्ट करें.
Step 03 – इस Search Your Map Here फॉर्म में उस जानकारी को सेलेक्ट करें, जिस जगह का आपको नक्शा चाहिए. उसके बाद Search Map पर क्लिक कीजिए.
Step 04 – भू नक्शा की लिस्ट प्रदर्शित हो जाती हैं. इसको सेलेक्ट कर Add to Cart बटन पर क्लिक करें. फिर Proceed बटन को क्लिक करें.
Step 05 – अब ऑर्डर डिटेल का पेज खुल जाता हैं. यहाँ पर आपको भू नक्शे के लिए कितना भुगतान करना हैं. वह दिखाई देता हैं. और आप भू नक्शे को किस पते पर मंगाना चाहते हैं. उस एड्रेस का पूरा डिटेल दर्ज करें. फिर checkout बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर दें.
Step 06 – आपका भू नक्शा स्पीड पोस्ट के द्वारा आपने जो एड्रेस दिया हैं. उस पर पहुँच जाएगा.
नई सर्वे के अनुसार भू नक्शा देखें
Step 01 – नई सर्वे के अनुसार भू नक्शा बिहार को ऑनलाइन देखने लिए ऑफिसियल पोर्टल https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/bhu-lekh/ पर जाना होगा.
Step 02 – होम पेज पर ही “New User Registration” का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको मोबाइल नम्बर की जरुरत पड़ेगी. क्योंकि जो मोबाइल नम्बर दर्ज करेंगे उसी पर लॉग इन करने का OTP और पासवर्ड आएगा.
Step 03 – वेबसाइट पर जब आप लॉग इन हो जाते हैं. तब आपके सामने एक नई पेज ओपन होता हैं. इस पेज पर कुछ जानकारियाँ मांगी जाती हैं. जिसे सेलेक्ट करना हैं. जैसे – डॉक्यूमेंट टाइप, ऑफिस नाम, जिला का नाम, अंचल का नाम और थाना नम्बर. आपको डॉक्यूमेंट टाइप में Map के आप्शन को सलेक्ट करना हैं. फिर सर्च बटन पर क्लिक करें.
Step 04 – आप जैसे ही सर्च बटन पर क्लिक करते हैं. तब आपके सामने जो एरिया आपने सेलेक्ट किया था. उसका Map Sheet लिस्ट ओपन हो जाता हैं. आपको जिस sheet को डाउनलोड करना हैं. उस sheet के सामने चेक कर दें. फिर Request for Download Copy का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
Step 05 – अब आपके सामने Application For Digital Copy का एक फॉर्म ओपन हो जाता हैं. इसको अपनी जरुरत के हिसाब से भर दें. फिर Send Application के बटन पर क्लिक करें.
Step 06 – इस नई पेज पर आपको Map के मूल्य का पेमेंट करने के लिए कहा जाता हैं. पेमेंट करके नई भू नक्शा को डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार भू नक्शा नई अपडेट
बिहार राज्य सरकार ने रैय्यतदारों को उनके भूलेख के दस्तावेज़ की डिजिटल हस्ताक्षरित कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. जो कानूनी रूप से मान्य हैं. इस डिजिटल हस्ताक्षरित दस्तावेज़ कॉपी को डाउनलोड करने के लिए प्रत्येक कॉपी के 10 रूपये भुगतान करने पड़ते हैं.
आप अपने जरुरत के हिसाब से अपने जमीन के दस्तावेज़ जैसे – खतियान, दाखिल खारिज, जमाबंदी, परिमार्जन शुधि पत्र की कॉपी और भू नक्शा की डिजिटल हस्ताक्षरित कॉपी को बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
Bhu Naksha Bihar (FAQ)
प्रश्न 01 – ऑनलाइन भू नक्शा बिहार देखने के लिए क्या चाहिए?
आपको अपने खेत, जमीन का खसरा नम्बर और प्लॉट का नम्बर पता होना चाहिए. तब आप बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन भू नक्शा निकाल सकते हैं.
प्रश्न 02 – क्या वर्तमान में ऑनलाइन बिहार राज्य के सभी जिलों का भू नक्शा उपलब्ध हैं?
वर्तमान में बिहार राज्य के 19 जिलों के भू नक्शा ऑनलाइन बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीद हैं की जल्द जो जिले बच गए हैं उनका भी भू नक्शा राजस्व विभाग अपने पोर्टल पर अपलोड कर देगा.
प्रश्न 03 – क्या बिहार भू नक्शा को ऑनलाइन डाउनलोड करके कानूनी कार्य में उपयोग कर सकते हैं?
यदि आप डिजिटल हस्ताक्षरित भू नक्शा की कॉपी को डाउनलोड करके कानूनी कार्य में उपयोग करते हैं. तो यह मान्य हैं.
प्रश्न 04 – बिहार भू नक्शा में कोई त्रुटी हो तो क्या करें?
यदि आपके भूलेख नक्शा में कोई त्रुटी हो तो आप अपने अंचल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. या बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के परिमार्जन पोर्टल पर जाकर भू नक्शा में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं.