Bhu Naksha Buxar – बक्सर भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें

Bhu Naksha Buxar – यदि आप बक्सर जिले के भू नक्शा को ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब आसानी से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर अपने घर बैठे ही ऑनलाइन Bihar Bhu Naksha Buxar को देख सकते हैं. और bhu naksha बक्सर, बिहार से संबंधित सभी दस्तावेज़ की जाँच करके उस नक़्शे को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

पहले जब भी भू नक्शा बक्सर जिले की जरूरत पड़ती थी. तब अंचल और राजस्व विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अभी के समय में आप अपने घर बैठे ही बक्सर भूलेख नक्शा को डाउनलोड कर सकते हैं. इस पोस्ट में आपको Bhu Naksha Buxar Bihar को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. इसकी पूरी प्रक्रीया नीचे दी गई हैं.

बक्सर भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें?

Step 01 – बक्सर भु नक्शा को ऑनलाइन डाउनलोड के लिए ऑफिसियल पोर्टल https://bhunaksha.bihar.gov.in/10/index.jsp पर जाना होगा.

Step 02 – होम पेज पर View Map का आप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

Bhu Naksha Banka

Step 03 – अब अपने District, Sub Div, Circle और Mauza को सेलेक्ट करें.

Bhu Naksha Buxar

Step 04 – आपने जिस मौजा को उपर सेलेक्ट किए थे. उसका मैप दिखाई देगा. इस मैप में आपको अपने जमीन का खसरा नम्बर को सेलेक्ट करना हैं. आप सर्च बॉक्स में भी खसरा संख्या को डालकर सर्च कर सकते हैं.

Bihar Bhu Naksha Buxar

Step 05 – आप जैसे ही अपने जमीन के खसरा नम्बर को सेलेक्ट या सर्च करते हैं. आपको बाएं तरफ में उस खसरा नम्बर का विवरण दिखाई देता हैं. इस विवरण को सही तरह से जाँच कर लें.

Bhu Naksha Buxar Bihar

Step 06 – जब खसरे का सभी विवरण सही हो तो भू नक्शा निकालने के लिए आपको वही पर नीचे “LPM Report” का आप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

भू नक्शा बक्सर

Step 07 – जब “LPM Report” पर click करते हैं. सामने भू नक्शा open हो जाता हैं. जिसमे आप भू नक्शे की सभी डिटेल देख सकते हैं.

बक्सर भूलेख नक्शा

Step 08 – आप इस भू नक्शा को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको जो भू नक्शा open हुआ हैं. उसके उपर कार्नर में प्रिंट और डाउनलोड का आइकॉन दिखाई देता हैं. आप उस आइकॉन पर क्लिक करके प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं.

बक्सर भू नक्शा डाउनलोड

बक्सर भू संदर्भित नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

Step 01 – बक्सर भू संदर्भित नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल पोर्टल https://bhunaksha.bihar.gov.in/10/index.jsp पर जाना होगा.

Step 02 – होम पेज पर View Map का आप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

Bhu Naksha Banka

Step 03 – अब अपने District, Sub Div, Circle और Mauza को सेलेक्ट करें.

Bhu Naksha Buxar

Step 04 – आपको बाएं साइड में एक पेड़ (Tree) का आइकन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करें.

बक्सर भू संदर्भित नक्शा ऑनलाइन

Step 05 – अब जो आपके सामने नई पेज ओपन हुई हैं. यहाँ पर आपको “Google Map” का आप्शन दिखाई देगा. उसको सेलेक्ट करें.

बक्सर भू संदर्भित नक्शा

Step 06 – आप जैसे ही Google Map के आप्शन को सेलेक्ट करके सर्च करते हैं. आपके सामने जमीन का भू संदर्भित नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं. इस नक्शे से आपको अपनी जमीन के स्थति के साथ-साथ आस-पास के जमीन और एरिया के बारे में भी पता चल जाता हैं.

बिहार बक्सर भू संदर्भित नक्शा

सम्बंधित लेख
बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें ? बिहार में ऑनलाइन जमीन का सर्किल रेट कैसे देखें ?
भूमि लगान रसीद बिहार ऑनलाइन कैसे काटे ? दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस 
जमीन की मालियत कैसे देखे ? स्टाम्प शुल्क क्या है ?
जमीन का पट्टा क्या है ? जमीन रजिस्ट्री कैसे होती है ?
बिहार भूमि परिमार्जन कैसे चेक करें ? Bhulekh Buxar

Leave a comment