Bhulekh Bihar – राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने Land Record Management System (LRMS) शुरू किया हैं. जिसके अंतर्गत biharbhumi.bihar.gov.in और parimarjan.bihar.gov.in ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया हैं. इस पोर्टल के मदद से राज्य के नागरिक Bihar Bhumi Jankari, LRC Bihar, बिहार भूमि खाता खेसरा, बिहार भूमि जमाबंदी और अन्य लैंड रिकार्ड्स ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
इस लेख में Bihar Bhumi पोर्टल के द्वारा अपना खाता, खेसर/खतौनी दाखिल ख़ारिज आवेदन, भू-नक्शा, जमाबंदी पंजी, Land Record Bihar और राज्य के सभी भूमि से संबंधित जानकारी को online कैसे प्राप्त करते हैं. इसकी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
अपना खाता (RoR) देखें
बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से बिहार अपना खाता (RoR) ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इसकी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
Step 01 – बिहार अपना खाता (RoR) को online देखने के लिए ऑफिसियल पोर्टल https://land.bihar.gov.in//Ror/RoR.aspx पर जाएँ.
Step 02 – होम पेज पर बिहार के नक्शे में से आप जिस भी जिले के अपना खाता (RoR) देखना चाहते हैं. उसे सेलेक्ट करें.
Step 03 – अब आपके सामने जिले में आने वाले सभी प्रखण्ड (ब्लॉक) का नाम दिखाई देगा. यहाँ पर आप जिस प्रखण्ड के भूलेख देखना चाहते हैं. उस प्रखण्ड को सेलेक्ट करें.
Step 04 – आप जैसे ही अपने अंचल का चुनाव करते हैं. एक नया पेज प्रदर्शित होता हैं. यहाँ पर आपको अपना मौजा (गांव) के नाम को सेलेक्ट करना हैं.
Step 05 – यहाँ पर आपको जमाबंदी नक़ल देखने के लिए पांच विकल्प दिखाई देते हैं.
- मौजा के समस्त खातों को नामानुसार
- मौजा के समस्त खातों कको खेसरा संख्या के अनुसार
- खाता संख्या से
- खेसरा संख्या से
- खाता धारी के नाम से
आप इनमे से अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी विकल्प का चुनाव कर अपना खाता (RoR) देख सकते हैं. यहाँ पर मौजा के समस्त खातों को नामानुसार विकल्प का चुनाव किया गया हैं. फिर “खाता खोजे” Button को क्लिक करें.
Step 06 – अब जो आपने मौजा (गांव) को सेलेक्ट किया हैं. उस मौजा के सभी रैयतधारी के नाम की लिस्ट प्रदर्शित हो जाती हैं. इसमें से अपने नाम को खोजें. फिर उसके सामने “देखें” के विकल्प पर क्लिक करें.
Step 07 – आपके सामने अधिकार अभिलेख (RoR) का विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. आप इस खतियान को डाउनलोड/ प्रिंट कर सकते हैं.
जमाबंदी पंजी देखें
Step 01 – बिहार भूलेख की अधिकारिक पोर्टल http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाएँ.
Step 02 – पोर्टल के होम पेज पर “जमाबंदी पंजी देखें” विकल्प पर क्लिक करें.
Step 03 – अपने जिला और अंचल का चयन करके “Proceed” बटन पर क्लिक करके फिर अपने हल्का और मौजा के नाम का चयन करें.
Step 04 – अब निचे दिए गए विकल्प में से अपने अनुसार चयन करके उस जानकारी को दर्ज करें. और सुरक्षा कोड को दर्ज करके “Search” पर क्लिक करें.
- भाग बर्तमान
- पृष्ट संख्या बर्तमान
- रैयत का नाम से खोजें
- प्लाट नंबर से खोजें
- खाता नंबर से खोजें
- जमाबंदी संख्या से खोजें
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
- कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या से खोजे
Step 05 – आपके सामने जमाबंदी पंजी की सूचि प्रदर्शित हो जाती हैं. जमाबंदी पंजी के सामने दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें.
Step 06 – आपके सामने जमाबंदी पंजी प्रति प्रदर्शित हो जाती हैं. जिसमे रैयत का विवरण, लगान का विवरण और अन्य कई जानकरी मिल जाती हैं. आप इसे डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं.
Bhumi Jankari – Advanced Search
Step 01 – भूमि जानकारी Advanced Search के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
Step 02 – दिए गए विकल्प का चुनाव करके लैंड रिकार्ड्स के विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
- Online Registration (2016 To Till Date)
- Post Computerisation (2006 To 2015)
- Pre Computerisation (Before 2005)
Step 03 – आपको जो जानकारी चाहिए उसको चयन करके मांगी गई जानकरी को दर्ज करके “Search” पर क्लिक करें.
नाम द्वारा बिहार भूलेख जानकरी Online चेक करें?
आप नाम के द्वारा भी बिहार राज्य के भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन देख सकते हैं. पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया हैं.
Step 01 – सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर https://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Home.aspx जाना होगा.
Step 02 – होम पेज पर मेनू में “Service” का विकल्प दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें. फिर एक लिस्ट खुलती हैं. उसमे से “Search by Party Name” के विकल्प का चुनाव करें.
Step 03 – इस नई पेज पर दो विकल्प दिखाई देता हैं. इसमें से आप अपनी जरुरत के हिसाब से सेलेक्ट करें.
- Post Computerisation (कम्प्यूटरीकरण के पश्चात्) – 2006 से अब तक
- Pre Computerisation (कम्प्यूटरीकरण के पूर्व) – 1996 To 2006
Step 04 – फिर आपको कुछ नीचे दिए गए विवरण को दर्ज करना हैं.
- पार्टी का नाम (Party Name)
- वर्ष से (From Year)
- वर्ष तक (To Year)
- पार्टी का प्रकार (Party Type)
सभी विवरण को सही से भरने के बाद “View” बटन को क्लिक करें. अब आपके सामने भूलेख का पूरा विवरण दिखाई देता हैं.
बिहार भू नक्शा Online देखें
Step 01 – बिहार भू नक्शा देखने के लिए ऑफिसियल पोर्टल https://bhunaksha.bihar.gov.in/10/index.jsp पर जाएँ.
Step 02 – होम पेज पर View Map विकल्प पर क्लिक करें.
Step 03 – अब District, Sub Div, Circle और Mauza को चयन करें. आपके सामने नक्शा आ जाता हैं. नक़्शे में से अपने प्लाट का चुनाव करें. उसका विवरण दिखाई देता हैं.
Step 04 – LPM Report पर क्लिक करें. आपके स्क्रीन पर भू नक्शा प्रदर्शित हो जाता हैं. जिसमे सभी डिटेल देख सकते हैं. और इस भू नक्शा को प्रिंट/डाउनलोड कर सकते हैं.
दाखिल ख़ारिज आवेदन (Mutation Application)
Step 01 – दाखिल ख़ारिज (Mutation) ऑनलाइन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट Bihar Bhumi Portal पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन करें.
Step 02 – जब आप बिहार भूमि पोर्टल पर लॉगइन करते हैं. तब आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं. इनमे से आपको “ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें” के विकल्प को सेलेक्ट करें.
Step 03 – अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलता हैं. ध्यानपूर्वक मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें.
- आवेदक की जानकारी
- PLOT की जानकारी
- विक्रेता की जानकारी
- खरीदार की जानकारी
- जरुरी दस्तावेजों की जानकारी
Step 04 – सभी जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लीक करें. आवेदन सफलतापूर्वक होने के बाद उस आवेदन को प्रिंट कर के रख लें.
दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति (Mutation Status) देखें
आपने किसी जमीन के दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन किया हैं. तो वर्तमान में आवेदन की स्थिति क्या हैं. उसे आप नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन करके देख सकते हैं.
Step 01 – दाखिल खारिज की स्थिति को ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in//Biharbhumi/ पर जाएँ.
Step 02 – होम पेज पर “दाखिल खारिज आवेदन की स्थित देखें” के विकल्प को सेलेक्ट करें.
Step 03 – अपने जिला, अंचल और वितीय वर्ष का चुनाव करके Proceed बटन को क्लीक करें. फिर आवेदन स्थिति देखने के लिए दिए गए विकल्पों में से अपने अनुसार चुनाव करके कैप्चा कोड को सही से भरकर “Search” बटन पर क्लिक करें.
- केस नंबर
- डीड नंबर
- मौजा
- प्लाट नंबर
Step 04 – अब आपके मौजा के सभी म्युटेशन आवेदन की सूची प्रदर्शित हो जाती हैं. यहाँ पर सूची के सामने View आइकॉन पर क्लिक करें.
Step 05 – आपके सामने दाखिल खारिज की स्थिति का पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. आपका आवेदन वर्तमान में किस स्तर पर वेरीफाई के लिए गया हैं.
Bhumi Register 2 Online देखें
Step 01 – बिहार भूलेख रजिस्टर 2 को ऑनलाइन देखने के लिए वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना होगा.
Step 02 – होम पेज पर ही “जमाबंदी पंजी देखें” का विकल्प दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.
Step 03 – अपने जिले के नाम और अंचल के नाम को सेलेक्ट करें. उसके बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करें. उसके बाद अपने हल्का और मौजा के नाम को सेलेक्ट करें.
Step 04 – बहुत सारे विकल्प रजिस्टर 2 को देखने के लिए दिखाई देते हैं. आप इनमे से अपने सुविधा अनुसार सेलेक्ट करें. फिर सुरक्षा कोड को सही से भरकर “Search” बटन पर क्लिक करें.
Step 05 – आपके सामने रजिस्टर 2 प्रदर्शित हो जाता हैं. जिसमे रैयत का नाम लिस्ट के साथ उसका खाता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान, जमाबंदी संख्या और कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या दिखाई देता हैं.
Step 06 – किसी रैयत के नाम का पुरा विवरण देखना चाहते हैं. तो देखें कोलुम में उस नाम के सामने वाले आइकॉन पर क्लीक करें. अब आपके सामने रैयत के नाम का पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.
एन्कम्ब्रेन्स सर्टिफिकेट (ऋणभार प्रमाणपत्र) online देखें
ऋणभार प्रमाणपत्र एक कानूनी दस्तावेज़ हैं. जो यह दर्शाता हैं. की आपके सम्पति या जमीन पर किसी प्रकार की ऋण की देनदारी हैं की नहीं इसका पूरा विवरण एन्कम्ब्रेन्स सर्टिफिकेट में होता हैं.
Step 01 – ऋणभार प्रमाणपत्र को ऑनलाइन देखने के लिए वेबसाइट http://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Home.aspx पर जाना होगा.
Step 02 – जब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाती हैं. तब एन्कम्ब्रेन्स सर्टिफिकेट टब पर क्लिक करें. या इस http://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Admin/EC/Find_EC.aspx को ओपन कर सकते हैं.
Step 03 – इस पेज पर कुछ जानकारी का चयन करना हैं. उसके बाद “Show Transaction” के Button को click करें.
- पंजीकरण कार्यालय
- मंडल का नाम
- मौजा / थाना संख्या
- प्रकार
- शहरी / ग्रामीण
Step 04 – अब आपको अपना खाता संख्या और भूखण्ड संख्या को दर्ज करना हैं. उसके बाद “Show Transaction” के Button को click करें. आपके सामने ऋणभार विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.
भूलेख बिहार पोर्टल उपलब्ध सेवाएँ
- कडेस्टरल सर्वे खतियान
- चकबंदी खतियान
- रिविज़नल सर्वे खतियान
- जमाबंदी रजिस्टर
- रियल इस्टेट रजिस्टर
- सूट रजिस्टर रिकार्ड
- ट्रांसम्यूटेशन रजिस्टर
- राजस्व गांव का नक्शा
- संक्रमण रिकार्ड
- परिवर्तन शुद्धिपत्र का मौजावर रक्षित रजिस्टर
- भूमि बंदोबस्त रजिस्टर
- भूमि खरीदारी रजिस्टर
- गैर मजरूआ मैंगो
- खास और कैसर हिंद भूमि रजिस्टर
- भूमि परिसीमन जमीन बंदोबस्त रजिस्टर
- भूमि परिसीमन रिकार्ड
- साइट बंदोबस्त रजिस्टर और रिकार्ड
- वासल फार्म रिकार्ड रजिस्टर
- वासल फार्म रिकार्ड
- राज्य सरकार द्वारा जारी लैटर/सर्कुलर/रिसोल्यूशन/नोटिफिकेशन की गार्ड फाइल
- भूमि माप रजिस्टर और रिकार्ड
- सैराट रजिस्टर
- भूमि अतिक्रमण वाद रजिस्टर और रिकॉर्ड
- भूदान
- सैराट सेटलमेंट रजिस्टर रिकॉर्ड
- भूमि-किराए का निर्धारण और रजिस्टर्ड रिकार्ड का सेटलमेंट
- महादलित जमीन खरीद और सेटलमेंट रिकार्ड
बिहार भूलेख हेल्पलाइन
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
बिहार सरकार
पुराना सचिवालय
बेली रोड पटना
फ़ोन नंबर – 18003456215, 06122280012
ईमेल – [email protected], [email protected]
Bhulekh Bihar (FAQ)
प्रश्न 01 – भूलेख बिहार क्या हैं?
बिहार भूलेख यह राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार राज्य के सभी जमीनों के प्रबंधन रिकॉर्ड का एक डाटाबेस प्रणाली हैं. जिसे अब डिजिटलाइज भी कर दिया गया हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य भूलेख बिहार की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिहार के निवासीयों को उनकी जमीन के सभी रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध कराना हैं. जिससे सभी लोग बिहार के किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन अपने घर बैठे ही देख सकें. और अपनी जमीन की रिकॉर्ड की जाँच कर सके.
प्रश्न 02 – खसरा नंबर क्या हैं?
खसरा नम्बर किसी जमीन का दस्तावेज़ का एक नम्बर होता हैं. भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी किया जाता हैं. क्योंकि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग खसरा नम्बर के आधार पर ही किसी भी भूमि के विवरण दस्तावेज़ को सरंक्षित करती हैं. जैसे – जमीन किसके नाम पर हैं, उस जमीन का क्षेत्रफल कितना हैं, उस जमीन पर किस प्रकार की फसल उगाई जाती हैं, जमीन की मिट्टी का किस्म किया हैं. इत्यादि.
प्रश्न 03 – खतौनी क्या हैं?
खतौनी बिहार भूलेख का एक दस्तावेज़ होता हैं. इस दस्तावेज़ में किसी गांव के किसी व्यक्ति के पास कितनी जमीन हैं. उस व्यक्ति के सभी जमीन की जानकरी एक ही जगह खतौनी में होता हैं. चाहे वह जमीन गांव के भिन्न – भिन्न हिस्से में हो. खतौनी को किसी व्यक्ति के जमीन के सभी खसरों की जानकारी देने वाला दस्तावेज़ कहा जाता हैं.
प्रश्न 04 – जमाबंदी क्या हैं ?
जमाबंदी शब्द का इस्तेमाल भूमि अभिलेख के लिए किया जाता हैं. जमाबंदी दस्तावेज़ में किसी भी जमीन का पूरा विवरण होता हैं. जैसे – वह जमीन किस व्यक्ति के नाम पर हैं, उसका रकवा कितना हैं आदि.
प्रश्न 05 – खेवट संख्या क्या हैं ?
खेवट संख्या को खाता संख्या भी कहा जाता हैं. यह खेवट संख्या उन लोगो को दी जाती हैं. जो किसी सम्पति के संयुक्त रूप से मालिक होते हैं.
प्रश्न 06 – किसी जमीन का ऑनलाइन भूलेख विवरण नहीं मिल रहा हैं क्या करें?
यदि किसी जमीन का ऑनलाइन भूलेख विवरण नहीं मिल रहा हैं. तो हो सकता हैं. आप जिस जमीन के विवरण को ऑनलाइन तलास कर रहें हैं. उसको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पोर्टल पर अपडेट नहीं किया हो. इस स्थति में आपको उस जमीन के भूलेख विवरण के लिए अपने अंचल (प्रखण्ड) कार्यालय से सम्पर्क करना होगा.
प्रश्न 07 – LRC Bihar क्या हैं?
Land Reforms Commissioner (LRC) जिसे हिंदी में भूमि सुधार आयुक्त के नाम से जाना जाता हैं. जो बिहार भूलेख एवं सर्वेक्षण निदेशालय से सम्बंधित हैं. LRC बिहार भुलेखों के अद्यतन के तहत संसोधन का एक नोडल एजेंसी हैं. जो बिहार भूलेख दस्तावेज़ का डिजिटल भंडार हैं. LRC बिहार राज्य के सभी भूमि के दस्तावेज़ एकीकृत भंडार हैं. इसके अधिकारिक पोर्टल से आप ऑनलाइन बिहार राज्य किसी भी जमीन की जानकारी को देख सकते हैं. जैसे – बिहार भूमि अभिलेख, दाखिल खारिज का ऑनलाइन आवेदन एवं स्थति, खसरा खतौनी, रजिस्टर 2 आदि.